Sunday, 7 August 2016

हॉकी में जीता भारत

       हॉकी में जीता भारत

india win in  hocky

 ओलिंपिक का पहला दिन भारत के लिए खास नहीं रहा। सिर्फ हॉकी में 12 साल बाद भारत को ओलिंपिक में जीत मिली। इससे पहले इंडियन हॉकी टीम 2004 के ओलिंपिक में कोई मैच जीती थी। ओलिंपिक के किसी भी गेम में इंडियन प्लेयर्स ने ओपनिंग मैच तो 16 साल बाद जीता। वहीं, राेइंग में दत्तू भोकानल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। भारत को सबसे बड़ा झटका 7 बार के ओलिंपियन और 42 साल के लिएंडर पेस के बाहर होने से लगा। पेस और रोहन बोपन्ना टेनिस मेन्स डबल में हार गए। वहीं, सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बारे भी वुमन्स डबल में बाहर हो गए। रियो में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हार गए। पहले दिन कुल 9 इवेंट्स में भारत पहले ही राउंड में बाहर हो गय

No comments:

Post a Comment